NCR News:दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना हुआ है। कई लोगों, खासतौर पर बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर और ग्रीनपीस साउथ ईस्ट एशिया की स्टडी के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण 2020 में 54,000 लोगों की मौत हुई है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले सप्ताह दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगा दी गई है। ट्रकों की एंट्री पर बैन है। स्कूल-कॉलेज में छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं। गैस से जुड़ी इंडस्ट्री को छोड़कर बाकी सभी उद्योग धंधों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन कोई स्थाई समाधान निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। आइए दुनिया के उन 7 देशों के बारे में जानते हैं, जहां किसी समय प्रदूषण एक बड़ी समस्या हुआ करती थी, लेकिन ठोस कदम उठाकर मुसीबत से छुटकारा पा लिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने