चंदौली जिले में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता और दो पुत्रों सहित चार की लोगों की मौत हो गई। सभी दिवाली पर घर की पुताई के लिए मिट्टी खोद रहे थे। मिट्टी का टीला ढहने से सभी मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव के समीप जंगल में ये हादसा हुआ। 
विकास खंड के उदिसपुर सुर्रा गांव निवासी शिव कुमार राम (55) और समीपवर्ती जिला सोनभद्र के कुड़रिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के दूधनाथ (50) अपने दो पुत्रों रितेश (09) और आशीष (12) के साथ घर की पुताई के लिए पीली मिट्टी लेने जंगल गए थे। चारों जंगल में मिट्टी के टीले के नीचे खोदाई कर रहे थे।इसी दौरान मिट्टी का टीला ढह गया। इसमें चारों लोग दब गए। टीला गिरते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से शिवकुुमार और दूधनाथ को बाहर निकाला पर उनकी सांसें थम चुकी थीं। उसके बाद आशीष को बाहर निकाला गया। उसके मुंह से खून निकल रहा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने