NCR News: वाहनों को रिसाइकल करने की पहली यूनिट का नोएडा के सेक्टर-80 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुभारंभ कर दिया है। गडकरी ने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी हेल्थ प्रॉब्लम और एयर पॉल्यूशन को सुधारने में मददगार होगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑटोमोबाइल पार्ट्स के दाम गिरेंगे। स्क्रैप पॉलिसी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में 10 से 12 फीसदी का बूम आएगा। 2 लाख लोगों को इस पॉलिसी से रोजगार मिलेगा।गडकरी ने कहा कि एथेनॉल, सीएनजी, ग्रीन हाइड्रोजन से गाड़ियां चलने से पर्यावरण साफ होगा। भारत मे ग्रीन हाइड्रोजन से गाड़ियां चलाने की तैयारी की जा रही है। प्रदूषण की बढ़ती समस्या को हल करने के लिए यह स्क्रैप पॉलिसी लाई गई है। इसमें कबाड़ गाड़ियों को स्क्रैप बनाया जाएगा, ताकि वे सड़क पर चलें।मारुति और टोयोटा ने मिलकर ये यूनिट लगाई है। हर साल यहां 24 हजार पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप में तब्दील किया जा सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने