विवेकानन्द सभागार में तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव 2021-22 का शुभारम्भ

विभिन्न विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के लगभग 300 युवा कलाकारों द्वारा सहभागिता की जा रही है

लखनऊ: 25 नवम्बर 2021

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की अपर मुख्य सचिव/महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा ने आज विभागीय मुख्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव 2021-22 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव में लोकगीत, लोक नृत्य, एकांकी, एलोक्यूशन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य तथा वाद्य वादन के अन्तर्गत कुल 18 प्रतिस्पर्धी विधाओं का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमती वर्मा ने बताया कि राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित कलाकार जोन स्तर पर विजित होने के उपरान्त प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के लगभग 300 युवा कलाकारों द्वारा सहभागिता की जा रही है। आज 25 नवम्बर, 2021, प्रथम दिवस को लोकगीत, एलोक्युशन एवं एकांकी की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। राज्य युवा उत्सव के परिणामों की घोषण 27 नवम्बर को की जाएगी।
श्रीमती वर्मा बताया कि राज्य स्तर पर विजित होने वाले कलाकारों द्वारा आगामी 12 से 16 जनवरी, 2022 के मध्य आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव श्री आनन्द कुमार सिंह, उपनिदेशक श्री सी0पी0 सिंह, उपनिदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, उपनिदेशक श्रीमती मेघना सोनकर, उपनिदेशक श्री अजातशत्रु शाही, निर्णायकों में श्री केवल कुमार एवं श्री अशोक बनर्जी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने