औरैया // निर्वाचन नामावलियों के तहत कल विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आयोजन हुआ जिसके चलते जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मौजूद रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मौजूद बीएलओ ने मतदाताओं से दावे व आपत्तियां लीं उधर, बिधूना विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों से 20 से अधिक BLO गायब मिले इस पर SDM ने सभी गैर हाजिर रहे BLO को कारण बताओ नोटिस जारी किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत दिबियापुर, बिधूना व औरैया विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का जेंडर प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों की स्थिति व बीएलओ की ओर से किए जा रहे कार्य की स्थिति जानने के लिए तमाम केन्द्रों को मिलाकर सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं इस दौरान SDM सदर ने विधानसभा क्षेत्र के भाग्यनगर, सिंदुरिया आलमपुर, भर्रापुर व नगला पाठक का निरीक्षण किया इस दौरान SDM ने मौके पर मौजूद मिले बीएलओ से 18 साल आयु के नए मतदाताओं को जोड़े जाने व जेंडर बढ़ाने को लेकर जानकारी प्राप्त की उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में चार तिथियों पर बीएलओ अपने केंद्रों पर रहकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा करेंगे अब 13 नवंबर, 21 नवंबर व 28 नवंबर को मतदाता पुनरीक्षण शिविर लगेगा दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर ने खानपुर, तैयबपुर, परवाहा, सींगनपुर आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया इसके अलावा तहसीलदार व SDM ने भी कई केन्द्रों पर पहुँच कर निरीक्षण किया बिधूना विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चला पहले दिन बीएलओ की लापरवाही साफ देखने को मिली मतदान केन्द्रों का निरीक्षण SDM बिधूना राम औतार ने किया निरीक्षण के बाद देर शाम SDM ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 20 से अधिक बूथों पर BLO मौजूद नहीं मिले इसी लिए उन सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है जवाब  न मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी वहीं अजीतमल SDM अखिलेश कुमार सिंह ने भी दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया बीएलओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पाँच नए आवेदन मिले हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने