हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
मो-9755846289, 9625801652

*मां0 प्रधानमंत्री जी के जनपद आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित ।*

           मां0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी जी का जनपद महोबा में आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम दिनांक 19.11.2021 (शुक्रवार) को है, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन/नेतृत्व पर कार्यक्रम को सकुशल/शान्तिपूर्ण वातावरण सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं ।
जिसके क्रम में सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18.11.2021 की मध्य रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 19.11.2021(शुक्रवार) को प्रस्तावित कार्यक्रम की समाप्ति तक हमीरपुर चुंगी महोबा से श्रीनगर महोबा तक किसी भी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया रोंक रहेगी तथा कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम के दौरान जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेगा ।
              डायवर्जन हेतु छतरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कैमहा बार्डर से डायवर्जन कराया जायेगा, छतरपुर से कानपुर जाने वाले वाहनों को पवा होते हुये वाया सूपा, चरखारी, चरखारी बायपास, परमानन्द तिराहे से हमीरपुर चुंगी होते हुये डायवर्जन कराया जायेगा ।
           भारी वाहनों को रोंकने हेतु चिन्हित किये गये स्थानों का विवरण- मध्यप्रदेश तरफ से आने वाले वाहनों को कैमहा बार्डर पर, जनपद बांदा एवं जनपद हमीरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कबरई में तथा थाना कुलपहाड की तरफ से आने वाले वाहनों को सूपा तिराहे पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों को जनपद मुख्यालय में प्रवेश करने से रोंका जायेगा ।
             महोबा पुलिस की सम्मानित जनपदवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुये जनपदीय पुलिस का सहयोग करें ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने