08 से 14 नवम्बर 2021 के मध्य मनाये जाने वाले विधिक सेवा
सप्ताह में उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में आज
प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
 
माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ में किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन
 
माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रितिंकर दिवाकर, अध्यक्ष, उच्च न्यायालय
विधिक सेवा समिति, इलाहाबाद ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद
में किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
 
प्रदर्शनी में 75 वर्षो के न्यायिक प्रशासन, न्याय प्रदत्तन की प्रक्रिया, उपलब्धियां एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया


लखनऊः  08 नवम्बर, 2021
 
 माननीय न्यायमूर्ति, श्री यू0यू0 ललित, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 08 नवम्बर 2021 से 14 नवम्बर 2021 के मध्य मनाये जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह में माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कुशल निर्देशन में आज उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 75 वर्षो के न्यायिक प्रशासन, न्याय प्रदत्तन प्रक्रिया, उपलब्धियां एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता के विभिन्न कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ में माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा अपरान्ह् 04.30 बजे अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रितिंकर दिवाकर, अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, इलाहाबाद द्वारा अपरान्ह् 04.30 बजे अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री मुनीश्वर नाथ भण्डारी, वरिष्ठ न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त विधिक सेवा सप्ताह को भव्य रूप से मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है।
इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त श्री आशीष गर्ग, महानिबन्धक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, श्री जे0के0 सिंह, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिष्ठ निबन्धक लखनऊ खण्डपीठ श्री पंकज कुमार सिंह, श्री भगीरथ वर्मा, ओ0एस0डी0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने