पुनर्वास विश्वविद्यालय में भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत ’’इन सर्विस ट्रेनिंग एन्ड सेन्सटाइजेशन प्रोग्राम’’ के 03 दिवसीय कार्यक्रम का समापन

लखनऊः दिनांकः 14 नवम्बर, 2021




 प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में तीन दिवसीय भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली के सौजन्य से ’’इन सर्विस ट्रेनिंग एन्ड सेंसटाइजैशन प्रोग्राम’’ का समापन माननीय कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर कुलनुशासक प्रो0 वी0के0 सिंह, कार्यक्रम के समन्वयक डा. आद्या शक्ति राय, व डा. अंजली सिंह मंच पर उपस्थित रहे। माननीय कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन मे दिव्यांगों के प्रति विश्वविद्यालय कि स्थापना एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रमों मे उच्च शिक्षा के अवसर एवं उसके लिए हर पाठ्यक्रम मे प्रवेश मे 50 फीसदी सीट आरक्षित होने तथा इनको निःशुल्क शिक्षा, आवास तथा भोजन की सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों मे दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए समाज को जानकारी देने हेतु अपील की।
उक्त कार्यक्रम में 220 राज्य सरकार/स्थानीय निकाय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग मे प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपना अनुभव शेयर किया। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मा. कुलपति महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेष वक्ताओं द्वारा कुल 96 व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, व कर्मचारीउपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र का सफल संचालन डा. अंजली सिंह द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने