अगर वरुण चक्रवर्ती के घुटने के दर्द की समस्या ठीक नहीं होती है तो उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है. फिलहाल आईसीसी के नियमों के मुताबिक 10 अक्टूबर तक भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. 

Varun Chakravarthy: इस महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अभी आईपीएल में खेल रहे 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती की घुटने की चोट एक बार फिर से उभर आई है.

अगर वरुण चक्रवर्ती के घुटने के दर्द की समस्या ठीक नहीं होती है तो उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है. फिलहाल आईसीसी के नियमों के मुताबिक 10 अक्टूबर तक भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. 

टी20 विश्व कप में चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे हैं. चहल ने भारत में आयोजित आईपीएल के पहले चरण के 7 मैचों में 47.50 की औसत महज 4 विकेट हासिल किए थे. लेकिन आईपीएल के दूसरे चरण में वह अब तक 6 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं.

गौरतलब है कि चहल‌ को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन उन्होंने यूएई लेग में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे दिया है. ऐसे में टी20 विश्व कप में चहल यूएई की इन पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी वरुण के रिप्लेसमेंट के तौर पर चर्चा में है. सुंदर चोट के कारण आईपीएल के यूएई लेग से बाहर हो गए थे. इसी चोट के चलते उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह भी नहीं मिली थी. लेकिन सुंदर अब फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उन्हें तमिलनाडु की 20 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. चार नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्रतियोगिता शुरू होने वाली है. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली की टीम से इस बार भारतीय फैंस टीम से खिताब की उम्मीद लगाए बैठे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस खिताबी अभियान के लिए एमएस धोनी के अनुभव का भी सहारा ले रही है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) बनाया गया है. विराट कोहली का भी बतौर टी20 कप्तान यह आखिरी टूर्नामेंट रहने वाला है. 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने