औरैया // एसडीएम अजीतमल ने शिखरना गौशाला पहुँचकर कर व्यवस्था की जानी हकीकत कई दिन से डॉक्टर के न पहुंचने पर नाराजगी जताई साथ ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजे जाने की बात कही है इधर जनपद में लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से गौशालाओं में कीचड़ हो गया कुछ जगहों पर मवेशी बीमार भी हो रहे हैं इसको लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी संचालकों को अलर्ट जारी किया है बारिश से जहां किसान परेशान है वहीं गोशालाओं के साथ अन्ना घूम रहे मवेशियों के लिए बारिश आफत बन कर आई है गौशालाओं में जलभराव और कीचड़ हो जाने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी संचालकों को विशेष सावधानी बरतने के साथ ही गौशालाओं में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं कल गोशाला का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम अजीतमल शिखरना पहुंचे यहां पर उन्होंने चारा, पानी की व्यवस्था सन्तोष जनक मिली पर परिसर में गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया कीचड़ के बीच गोवंशों को बैठा और टिनशेड टूटी देख कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संचालक को व्यवस्था दुरुस्त करने के शक्त निर्देश दिए पूछे जाने पर सेवादारों ने बताया कि पिछले चार दिनों से कोई पशु चिकित्सक गोवंशों को देखने नहीं पहुंचा है और न ही पंचायत सचिव आए हैं इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर कर रजिस्टर चेक किए निरीक्षण के दौरान कुछ कई खामियां मिली हैं जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली जो भी गौशालायें हैं, उनमें साफ सफाई के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं पशु चिकित्सकों के भी समय से न पहुँचने की शिकायत मिली है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को तुरन्त भेजी जाएगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने