रक्तदान शिविर के लिए भारतीय जनता पार्टी को पुरस्कृत किया गया
मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने प्रशस्ति प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया

बलरामपुर  । सेवा ही संगठन को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद में रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराने को लेकर पुरस्कृत किया गया । जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान किया । भारतीय जनता पार्टी को भी रक्तदान शिविर आयोजित कर 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया भाजपा से यह पुरस्कार भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी ने प्राप्त किया.. जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के  सिद्धांतों पर चलते हुए सेवा और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को ही अपना एक मात्र लक्ष्य मानती है पार्टी द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराया जाता है जिससे जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचायी जा सके उन्होंने इसके लिए रक्तदान करने वाले सभी पार्टी पदाधिकारियों व युवा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।
समारोह की अध्यक्षता सी. एम. एस. डॉ. प्रवीन कुमार एवं संचालन ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. ए. पी. मिश्रा ने किया। ब्लड बैंक के एल. टी. सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, ऋषि मिश्रा एवं काउंसलर हिमांशु तिवारी सहित अन्य लोग व मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे। समारोह में व्यक्तिगत रक्तदानियों में आलोक अग्रवाल, मोहित कुमार (19 बार रक्तदान) एवं अरुणा पुनिया (17 बार रक्तदान) (दोनों पति-पत्नी) के साथ सचिन पाहवा (20 बार रक्तदान) को भी सम्मानित किया गया। अन्य संस्थाओं में यूथ हास्टल एशोसिएशन आफ इंडिया ईकाई तुलसीपुर, अमर उजाला फाउंडेशन, श्री अग्रसेन सेवा समिति, एस एस बी की 9वीं व 50वीं वाहिनी, श्री गुरु सिंह सभा और डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन को भी सम्मानित किया गया।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने