महेश अग्रहरी
जलालपुर, अम्बेडकरनगर 28 अक्टूबर। नदी में डूबे दूसरे युवक को एसडीआरएफ ने 48 घंटे बाद शव निकालने में सफलता प्राप्त किया है। जिससे पुलिस ने राहत की सांस लिया है। बताते चलें कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर निवासी राजेश लोना और रिंकू लोना पक्खरपुर स्थित तमसा नदी में मछली मारने के लिए मंगलवार को गए थे जहां डूब गए थे।जहां पुलिस प्रशासन द्वारा इन दोनों की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया गया परंतु कहीं पता नहीं चल सका । कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने शवो की खोजबीन के लिए प्रशासन से एसडीआरएफ की मांग किया बुधवार को पहुंचे एसडीआरएफ टीम ने राजेश लोना को शेखपुरा गांव के निकट से खोज निकाला था इसके बाद दूसरे शव की खोजबीन काफी देर तक चलती रही परंतु सफलता नहीं मिली गुरुवार को दोपहर बाद करीब 48 घंटे बाद उस्मापुर तमसा नदी से रिंकू लोना के शव को खोज निकाला पुलिस ने इन दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना के चलते पूरे गांव व परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने