औरैया // विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कल को व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया अधिशासी अभियंता के न होने पर व्यापारियों का गुस्सा और भड़क उठा और जमकर विरोध प्रदर्शन किया मौके पर पहुंचे एसडीओ ने व्यापारियों से ज्ञापन लेकर शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो हम लोग पुनः धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई के नेतृत्व में व्यापारी सुबह करीब साढ़े 11 बजे यमुना रोड स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के दफ्तर पहुँच गए मौके पर अधिशासी अभियंता के न होने पर व्यापारियों का गुस्सा और भड़क उठा संगठन के जिलाध्यक्ष बबलू बाजपेयी ने कहा कि सूचना के बाद भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं है इससे जाहिर होता है कि विभागीय अधिकारी को जनता की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश की जानकारी पर एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित व्यापारियों को समझाकर उनके गुस्से को शांत किया और हर समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस दौरान आम नागरिकों सहित काफी संख्या में कई व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने