रिपोटर गोविंद तिवारी हरदोई
.
#हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि 09 अक्टूबर को जनपद में मलेरिया के कुल 458 टेस्ट किये गये जिसमें से 09 पॉजीटिव मामलें पाये गये तथा डेंगू के कुल 170 टेस्ट किये गये जिनमें से आज 12 मामले पॉजीटिव पाये गये। जनपद में कुल सक्रिय डेंगू मामलों की संख्या 73 है जिसमे से कुल 29 मरीज अस्पताल में भर्ती व 44 मरीज घर से ही उपचार ले रहे हैं। डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई में 10 बेड व सभी सामुदायिक केन्द्रों पर 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि टेस्टिग हेतु कुल 22 टीमों को लगाया गया, जिले में आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बाजारों में जमाखोरी कर कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है तथा सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सोर्स रिडक्शन व इनडोर स्प्रे का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। 

आज जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कुल 122 टीमों द्वारा 243 वार्डो में सफाई एवं 185 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। कुल 06 ग्राम/मोहल्ला को एंटीलार्वल कराया गया तथा सोर्स रिडक्शन कराए गए घरों की संख्या 1031 है। फागिंग कराये गये गॉवो की संख्या 02 है। इनडोर स्प्रे कराये गये घरों की संख्या 350 है। 32 लोगों को घर मे लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिया गया। उन्होने जनपदवासियों से कहा है कि बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर 9044007272 एवं 8318992863 पर तत्काल सम्पर्क करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने