औरैया // बेला क्षेत्र के मल्हौसी मोड़ के करीब मलखानपुर निवासी रुवावली को कल अज्ञात डम्पर ने मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत बताया गया कि कल दोपहर को रुवावली पुत्र नवाव अली उम्र 32 वर्ष एवं उसके चाचा बड़े पुत्र अन्सार अली उम्र 45 वर्ष निवासी मलखानपुर थाना रसूलाबाद तहसील रसूलाबाद जिला कानपुर देहात के रहने वाले है इसके पहले ये लोग पिपरौली शिव के पुर्वा हृदय गाँव में रहते थे कल अपनी अपाचे बाइक से याकूबपुर होते हुए किसी काम से बेला जा रहे थे तभी सामने से किसी अज्ञात डम्पर ने मल्हौसी मोड़ के करीब दोनों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों वहीं पर गिर पड़े वाहन वाला मौके से फरार हो गया उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा टक्कर से रुवावली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी एवं उसके चाचा को गम्भीर चोट आने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक के सिर का कुछ हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी सूचना मिलने पर तत्काल बेला थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और उन्होंने मृतक के परिजनों को फोन कर जनकारी दी और लाश को परिजन के आ जाने पर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know