औरैया // मगध एक्सप्रेस में झांसी निवासी यात्री का मोबाइल चोरी होने के मामले की जांच कर रही जीआरपी ने गैंग के तीन सदस्यों को 24 घंटे के अंदर औरैया से गिरफ्तार कर लिया उनसे चोरी के छह मोबाइल बरामद किए झांसी निवासी नरेंद्र 28 सितंबर को मगध एक्सप्रेस से इटावा होते हुए दिल्ली से झांसी जा रहे थे तभी आरक्षित कोच में सोने के दौरान रात लगभग दो बजे रेलवे स्टेशन इटावा में मोबाइल चोरी की जानकारी मिली इस पर इटावा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई 29 सितंबर की रात इटावा थाने के प्रभारी निरीक्षक नौशाद अहमद, फफूंद चौकी इंचार्ज जय किशोर, दरोगा लल्लन प्रसाद ने पुलिस बल के साथ इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म पर सोनू उर्फ राजकुमार पुत्र अलखराम जाटव निवासी पढ़ीन औरैया, करण पुत्र बेटालाल जाटव, सत्यवीर पुत्र हीरालाल जाटव निवासी जगजीवनपुर फफूंद को गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक नौशाद अहमद के अनुसार अपराधी सोनू उर्फ राजकुमार का एक संगठित गिरोह है, जो ट्रेन यात्रियों के कीमती सामान मोबाइल, जेवरात आदि की चोरी करता है सोनू अपने साथियों को बदलकर अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है जीआरपी मथुरा जंक्शन पर हिस्ट्रीशीट भी खुली है। जीआरपी गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट में वांछित है इटावा से जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी सोनू के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 करन के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने