आज दिनांक 13 अक्तूबर 2021 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के सभागार में एक दिवसीय उत्कृष्ट शिक्षक कार्यशाला का आयोजन उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य श्री मनोज कुमार अहिरवार जी की अध्यक्षता में  किया गया।  प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य हेतु इस कार्यक्रम की संकल्पना डायट प्राचार्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री मनोज कुमार अहिरवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक बेसिक शिक्षा एवं निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान बच्चों के अधिगम में आयी कमी को दूर करने के लिए बच्चों के वर्तमान अधिगम स्तर से ही बुनियादी शिक्षा पर जोर देते हुए उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास करने चाहिए व भयमुक्त वातावरण को निर्मित करते हुए  नवागंतुक छात्रों हेतु विधालय के अनुभव को एक आनंददायक अनुभव के रूप में परिवर्तित करना चाहिए। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती रुचि सागर द्वारा एक सुंदर कविता के साथ प्रथम सत्र का प्रारंभ करते हुए उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा प्रस्तुतिकरण एवं द्वितीय सत्र में आगामी योजनाओं पर चर्चा का संचालन किया गया। सुश्री मोनिका गौतम ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया गया। प्रथम सत्र में जनपद के सभी ब्लॉकों के उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज, नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया। दूसरे सत्र का संचालन विवेक कुमार के द्वारा किया  जिसमें शिक्षकों द्वारा शिक्षा के स्तर मे सुधार हेतु आगामी योजनाओं पर चर्चा व प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुश्री नीलम शिक्षिका खैराबाद के द्वारा संकल्प गीत का गायन किया गया और योगेंद्र पांडेय द्वारा शिक्षा को रुचिकर बनाने हेतु आई सी टी के प्रयोग पर बल दिया गया। *समापन सत्र में डाइट प्राचार्य के द्वारा सभी शिक्षकों को शपथ दिलाते हुए सीतापुर जनपद को प्रेरक जनपद बनाने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि शिक्षकों के बेहतर प्रयास  से ही जनपद को बेहतर बनाया जा सकता है। 
कार्यक्रम में राजेश्वरी वर्मा, रश्मि सिरोही, दिलीप कुमार, स्नेह लता वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, आर्य कुमार दीक्षित, आलोक कुमार श्रीवास्तव, मदनेश मिश्रा, करुणेश मिश्रा व राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने