उतरौला (बलरामपुर)
थाना क्षेत्र के उतरौला गोंडा मार्ग स्थित शाहपुर इटई गांव में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार परिवहन निगम की अनुबंधित बस की चपेट में आकर दस वर्षीय एक बालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उतरौला गोंडा मार्ग पर शाहपुर इटई के पास सड़क को जाम कर दिया। 
ग्रामीण नारेबाजी कर परिवहन निगमव बस चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं 15 लाख रुपए मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी होते हैं विधायक राम प्रताप वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र राम, कोतवाल अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने तत्काल बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के साथ ही परिवहन निगम एवं शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
घंटों कड़ी मशक्कत व विधायक के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों से दोपहर करीब 12 बजे सड़क से जाम हटवाया जा सका। 

साढ़े चार घंटे तक सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ दर्जनों वाहनों एवं यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा।
सड़क हादसे में दस वर्षीय बालक की मौत होने से पीडि़त परिवार में कोहराम मच गया। 

मृतक बालक संदीप वर्मा गांव के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर इटई में कक्षा तीन का छात्र था। परिवार में दो बहन व दो भाई थे। पिता परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं।
इस दर्दनाक घटना से पीडि़त परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बालक के मौत की खबर मिलते ही पिता बुधराम परदेश से घर को निकल पड़े हैं।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक पुलिस हिरासत में है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने