बाबतपुर स्थित एक फर्म अकेला ट्रेडर्स के खाते से उसके कंप्यूटर ऑपरेटर ने मोबाइल एप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करीब आठ लाख रुपए उड़ा दिए।  जून में घटी घटना का वाराणसी के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर के पास से 17,900 रुपए बरामद हुए हैं।
शुक्रवार को आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,  नौ जून को चंद्रमणि जायसवाल निवासी नई बस्ती (पांडेयपुर) साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत की थी। बताया था कि  उसके अकेला ट्रेडर्स फर्म के बैंक खाते से एक अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच 7,90,450 रुपए अवैध रूप से साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया हैबैंक से विवरण लेने के बाद पता चला कि उक्त घटना में अकेला ट्रेडर्स के कर्मचारी का ही हाथ है। इस जानकारी के बाद जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि फर्म  अकेला ट्रेडर्स का कंप्यूटर ऑपरेटर  सौरव कुमार सिंह (25) उर्फ राहुल निवासी खुशहाल नगर सेक्टर-2 नटनियादाई ने वारदात को अंजाम दिया है।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने