पंचायतीराज निदेशालय में आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन किया गया

लखनऊः दिनांक: 13 अक्टूबर, 2021

पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ में आज ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन किया गया। इस दौरान निदेशालय में साबुन से हाथ धोकर साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
यह जानकारी पंचायतीराज के मिशन निदेशक श्री राज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए साबुन से हाथ धोना व साफ-सफाई रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता हैं, परन्तु 15 अक्टूबर को विजयदशमी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वर्ष 2021 में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन 11 अक्टूबर से 13  अक्टूबर 2021 तक मनाने का निर्णय लिया गया था।
मिशन निदेशक ने बताया कि 11 अक्टूबर 2021 को विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों द्वारा, 12 अक्टूबर 2021 को ऑगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों व कार्यकत्रियों द्वारा व 13 अक्टूबर को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों पर समुदाय के द्वारा हैंडवाशिंग करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
पंचायतीराज निदेशालय में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन के दौरान नोडल ऑफिसर श्री योगेन्द्र कटियार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व श्री संजय सिंह चौहान, स्टेट कंसलटेंट सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने