प्रेस नोट दिनांक 10.10.2021 थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर थाना क्षेत्र रौनाही से एक अभियुक्त (फर्जी आर्मी मैन) गिरफ्तार व आर्मी की वर्दी व अन्य सामान बरामद।*
 
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामकृष्ण चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में तथा थाना रौनाही प्रभारी निरीक्षक श्री शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस द्वारा मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर आज दिनांक 10.10.2021 को समय 09.30 बजे थाना रौनाही, जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित ड्योढी बाजार बैदरापुर मोड़ से अभियुक्त संजय विश्वकर्मा पुत्र जय प्रकाश विश्वकर्मा को मु0अ0सं0 427/2021 धारा 419/420/406/467/468/471/140 IPC भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।
अभियुक्त संजय विश्वकर्मा उपरोक्त के द्वारा अपने आपको आर्मी परसन बताकर सीधे साधे बेरोजगार लोगो को अपने विश्वास में लेकर उन्हे आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके बेवकूफ बना कर धन उगाही करके आपराधिक कृत्य करता है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 427/2021 धारा 419/420/406/467/ 468/ 471/ 140 IPC पंजीकृत है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*  –
1. संजय विश्वकर्मा पुत्र जय प्रकाश विश्वकर्मा  निवासी ग्राम तिसौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 25 वर्ष । 
*बरामदगी* – इन्डियन आर्मी लिखी हुई पोशाक जिसमें आर्मी की वर्दी की एक अदद पैन्ट, एक अदद शर्ट, एक पीकैप, एक अदद हरे रंग की बेल्ट, एक काले रंग का पर्स जिस पर INDIAN ARMED FORCES लिखा है, 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद फर्जी पहचान पत्र जो ARTY सेन्टर नासिक से जारी किया हुआ, जिस पर संजय सिंह तथा एक पर चन्द्रशेखर ओझा लिखा हुआ है शेष विवरण दोनो कार्डो के समान है, 02 अदद अन्य प्रपत्र व एक अदद सैमसंग स्मार्ट फोन, मो0सा0 TVS अपाचे RTR 160 रंग सफेद बिना नंम्बर प्लेट  । 
*आपराधिक इतिहास*  -
क्र.सं. मु.अ.स. धारा थाना/जनपद
1. 342/2018 419/420/467/468/471/140/34 IPC कैन्ट जनपद अयोध्या
2. 427/2021 419/420/406/467/468/471/140 IPC रौनाही जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*  –
1. उ0नि0 श्री वेद प्रकाश गुप्ता थाना रौनाही,अयोध्या
2. का0 राजेश कुमार थाना रौनाही,अयोध्या
👇

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने