*राम मंदिर की प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा होगी आधुनिक, तकनीक का होगा प्रयोग-चंपत राय*

*अयोध्या।*-सूर्य की किरणों से रामलला का होगा अभिषेक।राम मंदिर में हर रामनवमी पर रामलला का अभिषेक होगा भगवान सूर्य की सुनहरी किरणों से।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी।प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से की है अपील।खोजें ऐसी तकनीक ताकि सूर्य की किरणों से हो सके रामलला का अभिषेक।आज की बैठक में राम मंदिर में प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था पर भी हुई चर्चा।मंदिर के अंदर प्रकाश।विशेष अवसरों पर किस तरह का हो प्रकाश व्यवस्था।मंदिर का बाहरी भाग कैसे हो प्रकाशित। प्रकाश को सदैव एक सा रहने का प्रयास। आम दिनों में कैसा हो। त्योहारों पर प्रकाश कैसा हो।जन्मोत्सव के अवसर पर लाइटिंग की व्यवस्था कैसी हो।इस पर हुई चर्चा। राम मंदिर के अंदर दीवारों व खंभो पर बनाई जाएंगी मूर्तियां।परकोटा के अंदर भी बनाई जाएंगी मूर्तियां। दशावतार,नवग्रह, शक्ति पीठ की बनाई जाएंगी मूर्तियां। बिजली के लिए आधुनिक तकनीक का होगा प्रयोग।बिजली के लिए तारों का नहीं होगा प्रयोग।जिस तरह से साउंड सिस्टम बेतार का होता है वैसी होगी प्रकाश व्यवस्था।मंदिर में हमेशा बजता रहेगा भजन। सुरक्षा भी होगी आधुनिक। सुरक्षा में तकनीक का होगा प्रयोग। मैन पावर का कम होगा प्रयोग-चंपत राय। बैठक की अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य के अलावा टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के एक्सपर्ट भी रहे मौजूद।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने