*विद्युत विभाग की “एकमुश्त समाधान योजना” पर गोष्ठी।*


*अयोध्या।*-विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत रामपुर सरधा के पंचायत भवन में विद्युत उपकेन्द्र रसूलाबाद के द्वारा “एकमुश्त समाधान योजना” पर गोष्ठी कर ग्रामीणों को छूट के बारे जानकारी दी गई और बताया कि यह योजना 30 नवंबर तक है। उपभोक्ता छूट का लाभ उठा सकते हैैं। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अभिषेक सूर्यवंशी “अंकुर” ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना किसानों एवं गरीबों के लिए विशेषकर लाभकारी है जिसमें किसानों को ब्याज पर 100 % छूट सुनिश्चित की जा रही है। अभिषेक सूर्यवंशी अंकुर ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय उर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अवर अभियंता सुनील जायसवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से योजना का लाभ उठाते हुए अपना बकाया बिल जमा करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक रवीन्द्र चौरसिया, राजू यादव लाइट मैन आदि विद्युत कर्मियों के साथ साथ जितेन्द्र सिंह, अमित कुमार, सचिन सिंह, शिवम सिंह, मोमिना, सीता वर्मा, राम नरायन, राज करन, ओम प्रकाश, नूर जहां, कमर जहां, सुगंधा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने