पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में कुलपति प्रोफेसर एस निर्मला मौर्य के निर्देशन तथा डॉ जाहन्वी श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वरोजगार हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने किया। शिविर की संयोजिका डॉ जान्हवी ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रतिभागियों में कौशल का विकास करना है जिससे वह स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर प्रशिक्षिका श्रीमती कांति सिंह( रिटायर्ड प्रिंसिपल जगदीशपुर अमेठी ) व श्रीमती पूनम वर्मा द्वारा  गणेश- लक्ष्मी की मूर्तियां,  दीए व साज- सज्जा के सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस आयोजन पर डॉ विनय वर्मा , डॉ बनिता सिंह , डॉ रेखा पाल , डॉ सोनम झा , डॉ प्रियंका सिंह एवं  कुशाग्री  ,अंजलि वैशाली ,आनंद , रागिनी इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने