*प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी आज जनसभा में देशवासियों और काशीवासियों को संबोधित किए गए वाक्यों के प्रमुख अंश*
*****************************
*दीपावली पर लोकल की खरीदारी करने की अपील*
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोकल की जमकर खरीदारी करेंगे तो सभी की दीपावली खुशियों से भर जाएगी।
*बीएचयू में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि बीते सालों की एक और बड़ी उपलब्धि अगर काशी की रही है, तो वो है बीएचयू का फिर से दुनिया में श्रेष्ठता की तरफ अग्रसर होना। आज टेक्नॉलॉजी से लेकर हेल्थ तक, बीएचयू में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं।
*रिंग रोड बनने से सफर आसान हुआ: पीएम मोदी*
श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने का ईमानदारी से प्रयास हो रहा है। जितना काम वाराणसी में पिछले 7 साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ। रिंग रोड के अभाव में काशी में जाम की क्या स्थिति होती थी, इसे आपने वर्षों तक अनुभव किया है। अब रिंग रोड बनने से प्रयागराज, लखनऊ, सुलतानपुर, गोरखपुर, दिल्ली कहीं भी जाना हो तो उसके लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा।
*देश में विकास के लिए दिन-रात काम हो रहा है: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि हमसे पहले जो सरकारे में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है। गरीब की परेशानी देखकर भी, वो उनसे दूर भागते रहे। आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं। 
*आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि देश में 80 वायरल डायग्नोस्टिक लैब हैं और इनको और सशक्त बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है। इलाज से जुड़ी अनेक परेशानियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए हल किया जा रहा है।
*24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि आनेवाले चार-पांच सालों में गांव तक क्रिटिकल केयर यूनिट को सशक्त किया जाए, जिन राज्यों में स्थितियां खराब हैं वहां पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। गांव और शहरों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। समय से बीमारियों का पता चलेगा तो इलाज में आसानी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर 12 केंद्रीय अस्पतालों में योजना तैयार की जा रही है। 24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।
*गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि हमारे हेल्थकेयर सिस्टम में जो बड़ी कमी रही, उसने गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा बनी रहने वाली चिंता पैदा कर दी। आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, देश के हेल्थकेयर सिस्टम की इसी कमी को दूर करने का एक समाधान है। पीएम मोदी जी ने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
स्वास्थ क्षेत्र में में पिछड़ने के लिए *पीएम मोदी जी ने पूर्व की सरकारों को घेरा*
स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ने के लिए पूर्व की सरकारों को घेरा। कहा कि पहले की सरकारों ने हेल्थ केयर सिस्टम के लिए कुछ नहीं किया। गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मुश्किल से मिलता है। लक्ष्य ये है कि आने वर्षों में गांव से लेकर महानगर तक क्रिटिकल केयर को सुदृढ किया जाए। पहाड़ और पूर्वोत्तर के राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
*देश के हेल्थकेयर सिस्टम के संपूर्ण विकास के बजाय, उसे सुविधाओं से वंचित रखा: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि आजादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी। देश में जिनकी लंबे समय तक सरकारें रहीं, उन्होंने देश के हेल्थकेयर सिस्टम के संपूर्ण विकास के बजाय, उसे सुविधाओं से वंचित रखा।
*नए मेडिकल कॉलेजों से सब वर्गों को बहुत फायदा होगा: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि आज ही कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में मुझे उत्तर प्रदेश को 9 नए मेडिकल कॉलेज अर्पण करने का मौका भी मिला है। इससे पूर्वांचल और पूरे UP के करोड़ों गरीबों, दलितों, पिछड़ों शोषितों, वंचितों जैसे समाज के सब वर्गों को बहुत फायदा होगा।
*100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया: पीएम मोदी*
पीएम मोदी जी ने कहा कि देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, मां गंगा के अविरल प्रताप से, काशीवासियों के अखंड विश्वास से, सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है।
*प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन के प्रारंभ में भोजपुरी में शुरू किया अपना भाषण*
पीएम मोदी  ने वाराणसी के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने दीपावली, छठ समेत आगामी पर्वों की बधाई और शुभकामनाए दीं।
 कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और अधिकारियों का स्वागत करने के बाद 100 करोड़ टीकरण पर हर्ष जताया।
*सीएम योगी ने दुपट्टा पहनाकर किया पीएम मोदी का स्वागत*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन सहित काशी की तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर पीएम का उनकी काशी में स्वागत किया।
*पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य संरचना मिशन का शुभारंभ किया।
 इस दौरान *मंच पर* उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, स्वास्थ्य एवं केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, मछली शहर सांसद बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी व रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य भी मौजूद रहे।
*इनकी भी रही उपस्थिति*
    महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, हर्षपाल कपूर, राकेश सिंह अलगू, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर सुनील मिश्रा, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, एडवोकेट अशोक कुमार, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, वैभव कपूर, आत्मा विशेश्वर, डॉ हरी केसरी, डॉ अनुपम गुप्ता, कुसुम पटेल, प्रज्ञा पांडेय, साधना सिंह सहित सभी पार्षदगण,
*जनसभा स्थल पर भीड़ जुटाने में इन मंडल अध्यक्षों ने की कड़ी मेहनत*
 संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन मौर्या, कमलेश सोनकर, राम मनोहर द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने