जनपद में उपलब्ध हैं पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज: जिला कृषि अधिकारी
रबी में अच्छे उत्पादन के लिए समय से बुआई करें किसान
बहराइच 13 अक्टूबर। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गयी है कि रबी 2021-22 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की व्यवस्था करायी जा रही है। श्री पाण्डेय ने बताया कि कृषि विभाग के पास अब तक मसूर (एल-47717/पीएल-09) प्रजाति का 229.20 कु., मटर (एचपीएफ-529) प्रजाति का 20.40 कु., राई/सरसों (पीपीएस-1) प्रजाति का 33.90 कु. व तोरिया (तपेश्वरी) प्रजाति का 30.00 कु. बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषकों में बिक्री हेतु उपलब्ध है तथा अन्य बीजों की उपलब्धता भी यथाशीघ्र करा दी जायेगी। 
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि रबी 2021-22 के लिए गेहूॅ प्रमाणित बीज के लिए रू. 3700=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 3915=00, चना प्रमाणित बीज के लिए रू. 8890=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 9305=00, मटर प्रमाणित बीज के लिए रू. 9900=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 10315=00, मसूर प्रमाणित बीज के लिए रू. 9780=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 10195=00, राई/सरसों प्रमाणित बीज के लिए रू. 8910=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 9355=00 तथा तोरिया प्रमाणित बीज के लिए रू. 8586=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 9015=00 प्रति कण्टल बिक्री दर निर्धारित की गयी है। उक्त बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के किसान रबी 2019-20 में अपने खेतों की बुआई के लिए बीज प्राप्त करने हेतु अपने ब्लाक के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर निर्धारित मूल्य पर बीज क्रय करके समय से बुआई कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। बीज पर देय अनुदान का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से सम्बन्धित कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा। 
                      

हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने