उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में खेतों की लहलहाती धान की फसल देखकर किसानों का मन प्रसन्न था, लेकिन रविवार से हुई अचानक बारिश ने किसानों की खुशियों पर पानी फेर दिया। बारिश के साथ तेज हवाओं के झोकों ने किसानों की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया है। जिससे अन्न दाता कहे जाने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
      क्षेत्र के महुवा बाजार,हाशिमपारा, बक्सरिया, लालगंज, इमलिया बनघुसरा, बदलपुर चौखड़िया, बनकटवा,बेथुइया, बढ़या पकड़ी,गोगाथर,पेहर छिपिया,रेड़वलिया,महदेइया, चमरूपुर,बनगवा,फकिरापुर,चीती,रेहरामाफी,गरीब नगर सहित सैकड़ों गांव के किसान तेज हवा व बारिश से धान की फसल बर्बाद होने से काफी त्रस्त हैं। यदि पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा सहायता नहीं दी गई तो किसान और परेशान हो जाएंगे। किसान राम प्रताप, मिठाई लाल, सुन्दर वर्मा, मुस्तकीम,राम सनेही,राम अवतार सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि इस बे मौसम बारिश से अन्नदाताओं का बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है ।
सरकार को चाहिए कि किसानों के क्षति का आकलन कर उनकी मदद करें ताकि किसानों के इस आपदा से हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने