*अज्ञात कारणों से टाईगर की हुई मौत का पोस्टमार्टम कतर्निया घाट में हुआ*

*तीन डॉक्टरों के पैनल ने बाघ का किया पोस्टमार्टम



कतर्नियाघाट वनजीव प्रभाग अंतर्गत कतर्निया घाट सदर बीट के चौधरी चरण सिंह घघरा बैराज के गेट नंबर 35 में बाघ का शव देखा गया ग्रामीणों की सूचने पर वन विभाग और डब्लू डब्लू एफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुच कर शव पानी से निकल कर रेंज कार्यालय लाया गया 
प्रमुख वन संरक्षक (वनजीव) उत्तरप्रदेश द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिससे मृतु के कारण का पता चल सके तीन सदस्यीय टीम सुजाय वनर्जी मुख्य वन संरक्षक वन जीव क्षेत्र पूर्वी गोण्डा ,जावेद अख्तर वन संरक्षक फील्ड डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व और मनोज सोनकर लुप्त प्राय वन जीव लखनऊ रविवार सुबह से ही कतर्निया घाट पहुच गए और घटना स्थल पर जा कर जांच में लग गए है वन विभाग के उच्चाधिकारियों  द्वारा गठित  तीन डॉक्टरों का पैनल भी कतर्निया घाट आ कर रविवार सुबह से ही पोस्टमार्टम की तैयारी में लग गया  डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर दयाशंकर पशुचिकित्सा अधिकारी दुधवा टाइगर रिजर्व,डॉक्टर अशोक कश्यप पशु चिकित्सा नबाब वाजिदअली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ और डॉक्टर विनोद भार्गव पशु चिकित्सा अधिकारी मिहीपुरवा मौजूद है रविवार सुबह से ही बाघ के मरने का कारण पता करने के लिए उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच चल रही  फील्ड डायरेक्टर टाइगर रिजर्व दुधवा संजय पाठक के दिशा निर्देशन पर हो रहा है ,बाघ का पोस्टमार्टम रविवार शाम को हुआ है जांच रोपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है तभी बाघ के मरने का कारण पता चल सकता है कतर्नियाघाट में पोस्टमार्टम के दौरान राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA ) के प्रतिनिधि दबीर हसन वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ( WWF ),प्रमुख वन संरक्षक वनजीव के प्रतिनिधि फैज मोहम्मद ( SOS ) टाइगर बहराइच नामित किये गए है और आकाश दिप बघावन प्रभागीय वनाधिकारी,रामकुमार वन क्षेत्राधिकारी कतर्निया राधेश्याम वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा,अनिल आदि लोग मौजूद रहे।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने