*अयोध्या कामर्शियल बुकिंग घोटाले में प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नरायण तिवारी के खिलाफ  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह की न्यायालय ने दिए परिवाद दर्ज करने के आदेश*
याचिकाकर्ता वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन  के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव की याचिका पर दिया आदेश त्रियुगनारायण तिवारी पर आरोप है कि वे विगत 19 वर्षों से प्रेस क्लब के सचिव के पद पर रह कर अपने सहयोगी बलवंत कुमार के द्वारा कामर्शियल बुकिंग की जा रही थी जो विधि विरुद्ध थी क्यो की प्रेस क्लब के भवन का उपयोग केवल पत्रकारों के कार्यक्रम उपयोग के लिए साशन के द्वारा निर्माण कराया गया था जिसमे नजूल  विभाग ने जमीन देते हुवे शर्त दी थी कि प्रेस क्लब भवन केवल प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के लिए होगा पर ऐसा न होकर उक्त प्रेस क्लब को मैरिजलान बना पर पार्टी जन्मदिन सादी विवाह के लिए 20 से 25 हजार तक बुकिंग होने लगी थी जब सांसद व विधायक निधि से बने सरकारी भवन में कामर्शियल बुकिंग नही की जा सकती थी फिर भी मनमाने तरीके से बुकिंग चल रही थी जिससे करोड़ो रूपये की राजस्व हानि हो रही थी वैसे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसी मामले में जांच कमेटी बनाई है जो अपनी जांच लगभग पूरी कर चुकी है जिसमे वे बुरी तरीके से फंस चुके है अब प्रसासन 19 वर्षों में की गई कामर्शियल बुकिंग  की रिकबरी करने के मूड में है अब इस मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को ए सीजेएम प्रथम न्यायालय  में होगी जिसमें जिसमे याचिकाकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव का बयान होगा उक्त जानकारी वादी के अधिवक्ता सन्तोष वर्मा ने दी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने