*सामुदायिक शौचालय के पाईप ध्वस्त, उभरे टैंक, लटकता ताला*


नानपारा/बहराइच।विकास खंड रिसिया के ग्राम पंचायत लीलापारा में शासन की मंशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य इस उद्देश्य से कराया गया था। कि ग्राम सभा के लोगों को खुले में शौच से निजात मिल सके एवं राहगीरों को भी सुविधा हो सके, लेकिन ग्राम सभा लीलापारा के सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला ही लटकता रहता है। जिससे सरकार के लाखों  रुपए खर्च होने के बाद भी कोई लाभ ग्रामीणों को शौचालय का नहीं मिल पा रहा है। शौचालय में ताला लगा होने के कारण अंदर की स्थिति नहीं देखी जा सकी शौचालय का टैंक जमीन से काफी ऊपर करके बनाया गया है। जिससे टैंक के होल ऊपर की ओर साफ-साफ निकले हैं। और टैंकों में अगल-बगल के घरों के पानी का निकास है। शौचालय में प्रयोग हुए पाइप जो शौचालय को टैंक से जोड़ते हैं। वह भी पूरी तरह ध्वस्त है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय लगभग 1 वर्ष पहले बना था। कभी भी प्रयोग नहीं हुआ है। हमेशा ताला बंद रहता है। संवाददाता ने इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात की तो ग्राम विकास अधिकारी शुएब अहमद ने बताया कि सामुदायिक शौचालय को स्वयं सहायता समूह को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने