बाजार खुलते ही सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया। नतीजा रहा कि सुबह-सुबह ही समूचा शहर जाम से कराहता नजर आया। हर प्रमुख मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा।
यातायात पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मैदागिन, चौक, गोदौलिया, चौकाघाट, सिगरा, लक्सा, अंधरापुल, भोजूबीर, और वरुणा पार इलाके के नदेसर, अर्दली बाजार समेत शहर के कई इलाकों में लोग सोमवार सुबह घंटों जाम झेलते रहे। मंडुआडीह, रथयात्रा, सिगरा, कैंट इलाके के साथ लहरतारा और ककरमत्ता में भी जाम रहा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।यातायात पुलिस जहां एक ओर जाम को खाली करा रही है तो वहीं दूसरी ओर जाम लग जा रहा है। शहर के अधिकतर इलाकों में तो जाम जैसे नियति बन गया है। कमिश्नरेट के काशी और वरुणा जोन में जाम के निपटने के जितने भी उपाय हो रहे हैं सब फेल साबित हो रहे हैं।पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण वाराणसी शहर के लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है।  निर्माण कार्य और अवैध पार्किंग शहर में जाम की समस्या का प्रमुख कारण हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही कवायद भी काम नही आ रही है। लोग सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर अवैध पार्किंग कर रहे हैं। कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पुलिस के सामने ही लोग धड़ल्ले से सड़क पर वाहन खड़ा कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने