उतरौला (बलरामपुर)
रविवार सोमवार को हुई तेज वर्षा एवं हवा के कारण शरदकालीन गन्ना बुवाई प्रभावित हो गई है।
साथ ही साथ पिछले महीने में गिरे हुए गन्ना को जिन किसानों ने मेहनत करके खड़ा किया था उसमें से कुछ गन्ना पुनःझुक गया है। 
उतरौला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गैंड़ासबुजुर्ग गोवर्धनपुर छितरपारा हुसैनाबाद दौलताबाद गनवरिया बढ़या पकड़ी आदि गांव में शरदकालीन गन्ने की बुवाई हो रही थी तथा कई कृषक खेत की जुताई भी कर चुके हैं लेकिन वर्षा होने के कारण खेतों में पानी भर गया है।जिससे गन्ना बुवाई के साथ ही रवि फसल की बुवाई में विलंब हो जाएगा। धान की फसल में बालियां निकल गई है एवं कुछ किसानों का धान पक कर तैयार भी है वह भी फसल खेतों में लेट गई है।जो किसान आलू मटर सरसों की बुवाई करने के लिए खेत जोत कर तैयार कर रहे थे उसमें भी पानी भर जाने से बुवाई में और अधिक विलंब हो जाएगा इस वर्ष जितनी वर्षा हुई है उतनी वर्षा इससे पूर्व कभी नहीं हुई थी।अधिक बरसात के कारण किसानों को अनेकों परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।प्रकृति की ऐसी मार से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक महंथ रवि भारती अनिल दुबे तोताराम वर्मा कमरुद्दीन आदि लोगों ने बताया कि बार-बार हो रही वर्षा से खेती की लागत बढ़ रही है और फसलों का नुकसान अधिक हो रहा है।इस वर्ष गन्ने की फसल में पैदावार काफी कम निकलने की संभावना है क्योंकि जमाव एवं बढ़वार ही बहुत कम है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने