मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  
  
खेतों में बो रखें थे अवैध रूप से 62 लाख के गांजे के पौधे बरामद......... .. चार आरोपी गिरफ्तार

मनावर-धार जिले की मनावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मनावर पुलिस ने ग्राम मुहाली में खेतों में अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी थी पुलिस ने अलग-अलग तीन प्रकरण बनाकर 62 लाख के गांजे के पौधे बरामद किए हैं धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली की मनावर के ग्राम मुहाली मैं किसानों ने अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी है और गांजा की फसल को काटकर मनावर के बाजार में सुखा कर में बेचा जा रहा है एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया एसडीओपी के निर्देश पर मनावर थाना प्रभारी बृजेश मालवीय की टीम ने ग्राम मुहाली के किसान राजेंद्र पिता देवीसिंह डावर खेत पर पुलिस पहुंची तो राजेंद्र भागने लगा पुलिस ने उसके खेत पर फसल को चेक किया तो कपास एवं तुवर के खेत में 113 नग गांजे के छोटे बड़े बरामद किए हैं जिनका वजन 88 पॉइंट 6 कीमत चार लाख 50,000 बताई गई है इसी प्रकार एक अन्य किसान बुदन सिंह पिता देवीसिंह डावर  खेत में छोटे बड़े पौधे 204 गांजे के बरामद किए गए हैं इनका वजन लगभग 3 किलो है उसकी कीमत बारह लाख 50000 बताई गई है वही दो अन्य किसान फतेह सिंह उर्फ फाटलिया, नानूराम पिता मुकुट भिलाला ने अपने खेतों पर उगा रखें 747 नग गांजे के छोटे बड़े पौधे बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए है पुलिस ने चारों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 3 अलग-अलग प्रकरण बनाकर 62 लाख के गांजे के पौधे बरामद किए गए हैं थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने बताया कि चारों किसान अवैध रूप गांजे की फसल को सुखाकर गांजा तस्कर को बेचने की तैयारी में थे इससे पहले पुलिस ने गांजे के पौधे बरामद के लिए अभी तक यह जिले में अवैध रूप से गांजे की फसल को लेकर बड़ी कार्रवाई है वही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने