*तीन किलो 400 ग्राम नाजायज चरस के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार* 


रूपईडीहा/ बहराइच।। जनपद के नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना के नवागंतुक कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण करते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा   प्रमोद कुमार त्रिपाठी  के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी बल के संयुक्त टीम के देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान बॉर्डर एरिया पर निकले थे नेपाल सीमा मार्ग से गस्त से आ रहे थे कि सीमा स्तम्भ संख्या 653 से करीब 50 मीटर के पास अभियुक्तगण संगम पुत्र शंकर सोनार एवं रिजवान पुत्र झूडू निवासीगण इन्दरगांव थाना जीपरका जिला बांके राष्ट्र नेपाल को संदिग्ध अवस्था में देखकर उनकी तलाशी ली जिनके पास 03 किलो 400 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ। जिसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 355/2021 व 356/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने