रविवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने छापा मारकर कई ट्रकों को बरामद किया और छह लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को ऐसे 11 ट्रक मिले, जिस पर गलत नंबर अंकित कर उन्हें कबाड़ में काट कर अलग-अलग बेचा गया है।

सभी ट्रकों का रजिस्ट्रेशन बाइक या ऑटो या किसी अन्य वाहन के नाम पर था। इसके अलावा 10 ऐसे भी वाहन मिले, जिनका कोई रिकॉर्ड दुकानदार के पास से नहीं मिला। एसीपी चेतगंज ने बताया कि 21 वाहन चोरी के होने की आशंका है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।मुखबिर से सूचना मिली कि चौकाघाट स्थित यूसुफ नामक व्यक्ति के बाड़े में चोरी के ट्रक काटने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के सैथ मौके पर छापेमारी की। बाड़े में खड़े ट्रकों और रजिस्टर चेक किया गया। छापेमारी में रजिस्टर में जिन ट्रकों के नंबर की एंट्री की गई थी, वह फर्जी निकले।बाड़ा मालिक यूसुफ ने पुलिस को बताया कि लोगों के द्वारा लाए गए ट्रकों को वह अपने बाड़े में खड़ा कराता है। इस मामले में चौकी प्रभारी चौकाघाट अश्वनी कुमार राय की तहरीर पर जैतपुरा थाने में लक्ष्मी सिंह, बिहारी चाचा, संजय यादव, विक्रम कन्हैया लाल, लकी सरदार और अशोक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने