औरैया // कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों की लापरवाही के चलते जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है इसके बावजूद लोग टीकाकरण के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं हैं। सोमवार को टीकाकरण के मेगा महाअभियान में 23 हजार से अधिक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 6600 लोगों का ही टीकाकरण हुआ स्वास्थ्य विभाग का कहना है अक्तूबर माह में तीसरी लहर आने के संकेत मिले थे सितंबर से अक्टूबर तक के बीच पाँच से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं इसके बाद भी लोग सजग नहीं हैं बाजारों में लगातार नियमों की अनदेखी हो रही है तमाम प्रयासों के बाद भी टीकाकरण के कई केन्द्रों पर तो भारी भीड़ उमड़ रही है पर किसी किसी केन्द्र पर सन्नाटा दिखता है हर बार महाअभियान का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिखता दो गज दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग लोग भूल चुके हैं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को चलाए गए महा टीकाकरण अभियान में जो लक्ष्य तय किया गया था उसके सापेक्ष टीकाकरण नहीं हो पाया जब कि इसके लिए कुल 130 से अधिक केन्द्र बनाए गए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने