प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने किया ओ0टी0एस0 कैम्प का निरीक्षण

लखनऊः दिनांक: 27 अक्टूबर, 2021

प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड श्री सूर्यपाल गंगवार ने 33/11 विद्युत उपकेन्द्र विकास नगर एवं इन्जीनियरिंग कालेज उपकेन्द्र में लगे ओ0टी0एस0 कैम्प का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को एकमुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) के लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय अधिशासी अभियन्ता, रहीम नगर, उपखण्ड अधिकारी, विकास नगर तथा उपखण्ड अधिकारी, इन्जीनियरिंग कालेज को एटीएण्डसी लॉसेस को 15 प्रतिशत से कम करने के भी निर्देश दिये।
33/11 के0वी0 विकास नगर उपकेन्द्र में 1905 विद्युत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना से आच्छादित है। जिसमें दिनांक 26 अक्टूबर 2021 तक 287 विद्युत उपभोक्ताओं ने कुल बकाया धनराशि रू0 16,24,550 जमा किया। इसी क्रम में 33/11 के0वी0 इन्जीनियरिंग कालेज उपकेन्द्र में 1288 विद्युत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना से आच्छादित है। जिसमें दिनांक 26 अक्टूबर 2021 तक 187 विद्युत उपभोक्ताओं ने कुल बकाया धनराशि रू0 6,72,000 जमा किया। इस प्रकार विद्युत नगरीय वितरण खण्ड विकास नगर में लगाये गये शिविरों द्वारा अब तक कुल धनराशि रू0 34,35,000 प्राप्त हुई।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा यह निर्देश भी दिये गये कि 15 नवम्बर तक क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा समीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने