*हरदोई पहुँची ITBP जवानों की साइकिल यात्रा का हुआ भब्य स्वागत*

*हरदोई* -आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली यात्रा पर निकली है। रविवार को असिस्टेंट कमांडेंट 46वीं बटालियन आशकार हुसैन के नेतृत्व में यह रिले रैली हरदोई के लखनऊ चुंगी पर पहुंची। यहां मनिहार बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब लिट्टे ने फूल माला पहनाकर रैली का स्वागत किया।75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत रिले साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। 15 अगस्त को रवाना हुई यह रैली अरुणांचल प्रदेश के ईंटा नगर से 2 हज़ार किलो मीटर की दूरी तय करते हुए 2 अक्टूबर को नई दिल्ली राजघाट पहुंचेगी,
रविवार दोपहर यह रैली शहर के लखनऊ चुंगी पहुँची जहाँ पर मनिहार बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब लिट्टे ने रैली में साईकिल सवार जवानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,रैली का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट आशकार हुसैन ने बताया कि इस साईकिल रैली का उद्देश्य लोगों में एकता का संदेश,राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देना,स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व गौरवशाली इतिहास बताना व स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है ।

हरदोई तहसील से सचिन कश्यप की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने