सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
कोटेदार पर कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करने व कम राशन देने अंगूठा लगवाकर राशन न देने आपत्ति करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया 
विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत जिगनी के ग्रामीणों दयाराम, सुमित्रा, सुनीता, प्रेमा, निसा,गंगाराम,मीना,कल्लू,जहीर,निबरा,महिउद्दीन, बड़का श्याम कला, बुझरात,हामिद अली, आदि ने बताया कि जिगनी के कोटेदार सरकारी खाद्यान्न वितरण में अनियमितताएं करते हैं प्रत्येक कार्ड धारक को 5 किलो राशन कम देता है राशन तौल कर न देकर डिब्बे से माप कर देता है कार्ड धारकों से अभद्रता करते हैं राशन वितरण से पहले अँगूठा लगवाकर अक्सर महीने का राशन गोल कर जाते हैं राशन देने के लिए कहने पर कहते हैं कि अँगूठा नहीं लग पाया था ऐसा करते हुए दूसरा माह शुरु हो जाता है इस प्रकार पिछले माह का राशन गोल कर जाते हैं 
इतना ही नहीं राशन वितरण करते समय भी प्रत्येक कार्ड धारक को पाँच किलो राशन कम देते हैं शिकायत करने वाले को हरिजन एक्ट के फर्जी मुकदमा में फंसाने व गंभीर परिणाम की धमकी देते हैं ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में पात्र लोगों को राशन नहीं मिलता अपात्र के नाम से ही कार्ड बना हुआ है राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटेदार ग्रामीणों से सुविधा शुल्क लेता है 
 ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम  उतरौला से जिगनी के कोटेदार के विरुद्ध जाँच कर कार्यवाही की  माँग की है 
एसडीएम उतरौला ने बताया कि मामले की जाँच करवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने