सेलटैक्स की छापेमारी
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
दिनांक,- 23.09.2021


उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के नगर पूरनपुर में अजय कुमार एंड संस मुन्ना लोहे वालों के यहां बीते समय लॉकडाउन के बाद आज सेलटैक्स टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें लॉकडाउन में टैक्स रिटर्न लेखा-जोखा से संबंधित विभागीय आंकड़े मैच नहीं कर पा रहे थे जिसके चलते भारी विसंगतियां लगातार पाई जा रही थी और आज अचानक सेल टैक्स टीम ने छापामार कार्रवाई की है। टैक्स रिटर्न से संबंधित आंकड़ों को खंगाल रही है। अचानक हुई छापामार कार्रवाई से नगर के अन्य बड़े दुकानदारों में भी खलबली मची हुई है। वही छापामार कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर वंदना सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर मधुरिमा मित्रा के निर्देशन में कार्यवाही की गई है। वही डिप्टी कमिश्नर मीरा श्रीवास्तव व लल्लन मौर्या , असिस्टेंट कमिश्नर अभय सिंह, सचिन कुमार, इंद्रजीत सिंह, प्रवीण माथुर, परमहंस माथुर, वही वाणिज्य कर अधिकारी बरेली व पीलीभीत सचल दल अधिकारी रवि कांत, नितिन, राजीव नीलगिरी, चरणजीत सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वही अचानक हुई छापेमार कार्यवाही से नगर में बड़े दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव ने बताया की स्टाक व  दस्तावेज गहनता से चेक किए जा रहे हैं अगर दुकान पर मौजूद स्टाक व दुकानदार द्वारा भरी गई आयकर रिटर्न तथा टैक्स में विसंगति पाई जाएगी तो टैक्स पेनाल्टी अथवा अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी।इससे संमबंधि मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर मीरा श्रीवास्तव से मीडिया ने कैमरे पर छापेमार कार्यवाही से कैमरे बचती नजर आयीं और कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।आप तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है गोडाउन और दस्तावेज मिलान के दौरान हंसीं मजाक चल रही है। इससे अंदाजा गसी बाय से लगाया जा सकता है कि सेलटैक्स टीम छापेमारी कार्यवाही के दौरान हंसी मजाक गंभीरता से नहीं ले रही है और बड़ी संख्या में टीम के आधिकरी कर्मचारी पिकनिक मनाने पहुंचे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने