संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने हिंदू परंपराओं और इतिहास के संवर्धन के लिए दो वर्षीय ‘एमए हिंदू नामक नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें वेद-पुराणों, भाषा विज्ञान के साथ सैन्य विज्ञान की भी शिक्षा दी जाएगी। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि नए पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया इसी सत्र से शुरू होगी।कुलपति ने बताया कि एमए हिंदू पाठ्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय और लालबहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पाठ्यक्रमों की समीक्षा के बाद तैयार किया गया है। इसमें हिंदू धर्म के वैशिष्ट्य पर आधारित तत्व एवं प्रमाण विमर्श, वाद परंपरा एवं शास्त्रों के अर्थ निर्धारण की पद्धति, भारतीय दर्शन (शास्त्रार्थ), वेद-पुराणों एवं दर्शन के सार तत्व, पाश्चात्य ज्ञान मीमांसा, रामायण, महाभारत, स्थापत्य, लोकवार्ता, हिंदू कला, नाट्य एवं भाषा विज्ञान और सैन्य विज्ञान जैसे विषयों को रखा गया है। खास यह कि इस पाठ्यक्रम में पाश्चात्य दार्शनिकों का तुलनात्मक विवेचन प्रस्तुत किया गया है। छात्रों के लिए पाठ्यक्रमों में पेपर चयन करने का विकल्प भी होगा। हर सेमेस्टर में 100 अंकों के चार पेपर होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने