***संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर**
अयोध्या ...

 बाबरी मस्जिद के पक्षकार  इकबाल अंसारी के साथ संत ने भी औवेसी का किया विरोध... 

जिले के रुदौली नगर में एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का आगमन मंगलवार को है, कितु उनका विरोध अभी से ही शुरू हो गया है। ओवैसी पर निशाना साधने वालों में कभी बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मो. इकबाल अंसारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ओवैसी मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं और उनका यह धंधा हैदराबाद में भले चलता हो, पर अयोध्या में नहीं चलने वाला है। इकबाल के मुताबिक यह अयोध्या धार्मिक नगरी है और यहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर रहते हैं। उन्होंने मुस्लिमों को ओवैसी से बचने की सलाह भी दी। अयोध्या के संत परमहंसाचार्य जी का कहना है कि ओवैसी का अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित हो | असदुद्दीन ओवैसी की सात सितंबर को प्रस्तावित जनसभा पर सवाल उठने लगे हैं। उनके समर्थकों की तरफ से लगाए गए पोस्टर बैनरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखा गया है। इस पर विवाद शुरू हो गया है। तमाम संगठनों ने फैजाबाद लिखने पर एतराज जताया है। अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने फैजाबाद लिखे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बाराबंकी जाते वक्त भेलसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जब सीएम ने फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया, तब फैजाबाद लिखना संविधान का अपमान है। इससे उनकी मंशा जाहिर हो चुकी है। अगर ओवैसी को जनसभा करनी है तो उनको संविधान व उत्तर प्रदेश की सरकार के कानून को मानना पड़ेगा। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका प्रवेश प्रतिबंधित नहीं किया गया तो वह रुदौली में ओवैसी को घुसने नहीं देंगे। उनके साथ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष सुनील मिश्र, ज्ञानप्रकाश अवस्थी, अंकित राजपूत, मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने