*विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित,लाभार्थियों को मिली टूल किट की सौगात*

*लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण* 

बहराइच। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित 21 हजार लाभार्थियों को टूलकिट तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 27 लाभार्थियों को टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान (मुद्रा योजना) के 04, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 03 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के 01 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति पत्र तथा डेमो चेक का वितरण किया गया। 
इससे पूर्व सांसद बहराइच ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सजीव प्रसारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने