शिक्षा से वंचित बच्चो के लिए परिवर्तन की संवाहक बनी नि:शुल्क परिषद की पाठशाला,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी नगर के वार्ड रूपनगर मे चल रही परिषद की पाठशाला रूपनगर में पहुंचे RSS के जिला प्रचारक संतोष ने पाठशाला में पहुंचकर पढ़ रहे बच्चो को पाठ्य - पुस्तक सामग्री वितरण की, जिला प्रचारक ने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चो से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे बच्चो ने अपना परिचय देते हुए प्रश्न का उत्तर बताए बच्चो के बोल चाल से लगा कि हां वास्तव में एबीवीपी कार्यकर्ता व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्वाण करता है जब बच्चो
 ने परिषद गीत गाया  परिषद गीत सुनकर जिला प्रचारक मनमोहित हो गए कहा की एबीवीपी कार्यकर्ता इन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा यह बहुत ही शानदार पहल है इस पुनीत कार्य करने की बहुत बधाई दी  साथ ही डॉ ओमशंकर जी जिला संघचालक, अजय शंकर तिवारी जी जिला संगठन मंत्री अभाविप, ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए परिवर्तन की संवाहक बनी परिषद की पाठशाला एवं नगर के नगर मंत्री पवन कुशवाहा,ने बताया कि 15जुलाई से निरंतर जारी इन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में नि:शुल्क चलाई जा रही है पाठशाला संचालक रामअवतार  प्रतिदिन बच्चो को पढ़ाते है जिला कार्यवाह प्रमोद,एवं गजेंद्र, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अनिल प्रजापति,राजेश सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे,
रिपोर्ट- इंद्र कुमार कुशवाहा के साथ संवाददाता रोशन कुशवाहा की न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने