एकमात्र पंछी जो एक बाज को चोच मारने की हिम्मत करता है वह-रेवेन... 

यह बाज की पीठ पर बैठता है और उसकी गर्दन पर अपनी चोंच से काटता है। हालांकि बाज जवाब नहीं देता और न ही रैवेन से लड़ता है। बाज रेवेन के साथ लड़ने में वक्त और ताक़त बर्बाद नहीं करता है। 

बाज सिर्फ अपने पंख खोलता है और आसमान में ऊँची उड़ान भरने लगता है। उड़ान जितनी ऊँची होती जाती है, रेवेन को सांस लेने के लिए उतनी ही परेशानी होती है और अंत में ऑक्सीजन की कमी के कारण रैवेन गिर जाता है।

 इसीलिए कभी-कभी सभी लड़ाइयों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं होती है।

लोगों के तर्कों , फालतू के सवालों,या उनकी आलोचनाओं के जवाब देने की कोई ज़रूरत नहीं है, बस अपना स्टैंडर्ड ऊपर उठाएं, वो अपने आप ही गिर जाएंगे।
इस कहानी से यदि आपको कोई सीख मिली हो या अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सके । धन्यवाद

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
लेखक-गिरजा शंकर विद्यार्थी 
मोबाइल नंबर- 9838 41 1360 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने