आज फिजीयोथेरेपी जागरूकता अभियान के तीसरे दिन एसएपीटी इंडिया और पीपीए द्वारा दिव्यांग जनो के मध्य समर्थ जियो आश्रम,सेक्टर 15, चंडीगढ में फिजियोथेरेपी  कैंप आयोजित करवाया गया।  कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट श्री राजकुमार मक्कड़  जी,दिवयांग आयुक्त  , हरियाणा सरकार उपस्थित रहे उन्होने  दिव्यांग जनो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया व दिव्यांग सेवा को ही राष्ट्र धर्म है बताया। उन्होने सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो के बारे में भी जनमानस को अवगत करवाया। डा0 पांडेय, वरिष्ठ फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई, चंडीगढ ने फिजीयोथेरेपी की महत्ता के बारे में सबको जागरूक किया। साथ ही सभी को निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श भी संगठन द्वारा करवाया गया।इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया व दिव्यांग  को दिव्य अंग धारण करने वाले परमात्मा स्वरूप  पूजनीय बताया।उन्होने  नर सेवा ही नारायण सेवा है का मंत्र दिया व आगे भी इस प्रकार के जनसेवा के कार्यक्रम करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने