आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

            गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अंबेडकरनगर पोषण अभियान के आगत माह सितम्बर 2021 भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसमें पोषण माह को साप्ताहिक़ थीम निर्धारित की गयी है जिसके अर्न्तगत तृतीय सप्ताह में जारी गतिविधियों में बाल विकास परियोजना अधिकारी क़टेहरी के ग्राम सभा अहिरौली के प्रा.वि.के प्रांगण में पोषण गोष्ठी रेसिपीयो प्रतियोगिता एवं पोषण माह में उत्कृत कार्य करने वाली लगभग 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार तथा मुख्य सेविका स्वर्णलता सिंह, राम जानकी देवी, इन्द्रावती वर्मा तथा अमरावती, अन्जनी चतुर्वेदी इत्यादि ने साथ-साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सभी से अपेक्षा की है कि समस्त आगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका अपने परिक्षेत्र में पोषण अभियान में हुए सभी एक जानान्दोलन के रूप में कार्य का हर पत्तीदार सब्जी का सेवन करने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित करे, साथ ही साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और पोषण को समस्या से सुरक्षित रहे। यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो विभिन्न प्रकर की विमारियों से हम दूर रहेंगे। और हम अपने शरीर को उर्जा प्रदान करेगे। जिससे हमारा जीवन स्वस्थ्य एवं निरोगी होगा। पोषण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार मुख्य सेविका स्वर्णलता सिंह एवं विभिन्न कार्यकत्रियोंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पोषण सन्देश देने के लिए पाँच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई 5 बच्चियों का अन्नप्राशन कराया गया।इसी तरीके से बाल विकास परियोजना भीटी में कई जगह कार्यक्रम किए गए। जिनमें तकिया कानूनगो सेहरा जलालपुर अतरौरा रुद्रपुर में गोद भराई तथा अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया और विकास परियोजना जलालपुर के नगपुर में भी अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। इसी तरीके से बसखारी और टांडा में भी पोषण संबंधी गतिविधियां संपादित की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने