*समय पर उपचार न मिलने और ऐम्बुलेंस खराब होने के चलते सडक दुर्घटना मे घायल पवई(बूढा)निवासी सतीश पाण्डेय की दर्दनाक मौत ।*


संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर का एंबुलेंस वाहन बीते लगभग 1 सप्ताह से खराब, वही विधायक की भेट की हुई ऐम्बुलेंस खा रही धूल ।

हम आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर का 108 एम्बुलेंस वाहन बीते लगभग 1 सप्ताह से खराब है, जिसके स्थान पर ठेकेदार कम्पनी द्वारा दूसरे एंबुलेंस वाहन की व्यवस्था भी नही की गयी है, वही पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के उद्देश्य से भेट की गयी सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस CHC शाहनगर मे खडे रहकर धूल खा रही है, जिसके चलते 24 सितंबर को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुगरगवां मोड के समीप सडक दुर्घटना मे घायल पवई के ग्राम बूढा सिमरी निवासी शख्स सतीश पाण्डेय, CHC शाहनगर मे जमीन पर पडे पडे घंटो लावारिश हालत मे तडफता रहा, उसका साथी जो उसके साथ सडक दुर्घटना मे घायल हुआ था, उसका भी कही कुछ पता नही चला, वही सतीश को अंदरूनी चोट होने के चलते CHC शाहनगर मे कुछ खास उपचार भी नही मिल पाया, और CHC शाहनगर का 108 ऐम्बुलेंस वाहन खराब होने तथा विधायक की भेट की गयी ऐम्बुलेंस के आज तक उद्घाटन न हो पाने के चलते शाहनगर मे घायल को घंटो बिना उपचार के तडपते रहना पडा, अन्य घायल की माँ गुलाब बाई पाल के अनुसार यह घटना शाम 7 से साढे 7 बजे के दरमियान की थी, और घायलो को रात्रि लगभग साढे 9 बजे तक CHC शाहनगर मे ऐम्बुलेंस नसीब नही हो पाई थी, जिसके उपरांत घायल को पडोसी जिला कटनी से आई हुई ऐम्बुलेंस के माध्यम से रेफर तो किया गया, लेकिन उसकी हालत इतनी बिगड गयी थी, कि कटनी से चिकित्सको ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन जबलपुर ले जाने के दरमियान उस शख्स ने अपना दम तोड दिया, जिसका आज 25 सितंबर को कटनी जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है, जिसकी जानकारी कटनी जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी प्रभारी R.D. सिंह द्वारा देकर मामले पर जीरो के तहत मर्ग डायरी तैयार कर शाहनगर पुलिस थाना भेजे जाने की बात बताई गयी है ।


 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने