महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए सोमवार से साप्ताहिक अभियान की शुरुआत की गई। महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ की तरफ से चलाए जा रहे इस कैंप में विद्यापीठ की छात्राओं के साथ छात्र और कर्मचारी व उनके परिजन भी टीकाकरण करा सकते हैं।कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यापीठ परिवार के छात्र-छात्राएं और कर्मचारी टीकाकरण से वंचित न रह जाएं, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को टीकाकरण अभियान 11 से तीन बजे तक चला। प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. निशा सिंह ने बताया कि अभियान 13 से 18 सितंबर तक 11 से तीन बजे तक चलेगा। इसमें 11 से 2 बजे तक का समय छात्राओं के लिए और 2 से 3 बजे का समय छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए आरक्षित रहेगा। सोमवार को कैंप के शुभारंभ के दौरान डॉ. संगीता घोष, डॉ. सुनील विश्वकर्मा, डॉ. नीरज धनकड़, डॉ. किरण सिंह, डॉ. अर्चना गोस्वामी, डॉ. सुरेखा जयसवाल, डॉ. अभिलाषा जयसवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने