उतरौला (बलरामपुर)
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पर सुरक्षित जननी विकसित धरनी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया।
विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि
पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चलायी जा रही है। 
इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं।  इस सप्ताह को आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती को इस योजना के तहत पंजीकृत करना है। साथ ही विधायक ने पात्र लाभार्थी महिलाओं को आवेदन फार्म देकर अभियान और योजना का महत्व समझाया।
अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। दूसरी और तीसरी किश्त को लेकर फॉर्म भरने में जो त्रुटियां हैं, उनका निराकरण किया जाएगा। इस योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आशा या एएनएम से मदद ली जा सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा राज्य हेल्पलाइन नम्बर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किश्त एक हजार रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर, दूसरी किश्त में दो हजार रुपये 180 दिनों के अन्दर व दो हजार रुपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चता तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा होने पर मिलते हैं। 
निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार से सात सितम्बर तक सुरक्षित जननी-विकसित धरनी मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान बीसीपीएम राममणि गौतम, डी ई ओ अभिषेक तिवारी, बी एच डब्ल्यू विजय कुमार तिवारी,निगार यासीन, एएनएम सुमन यादव, आशा संगिनी तसव्वर, शिवकुमारी,मंजू,सुनीता आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने